- कई वार्डों के सैकड़ों नागरिक पहुंचे वोरा निवास : विधायक से पट्टा दिलाने गुहार लगाई
द सीजी न्यूज डॉट कॉम
वरिष्ठ विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम गरीबों के हितों की चिंता की है। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नही किया जाएगा। उन्होने अधिकारियों से विभिन्न वार्डों में कैम्प लगाकर काफी समय से निवास कर रहे लोगों को पट्टे का लाभ दिलाने के निर्देश दिये हैं।
आज रविवार को वोरा निवास में सुबह से सैकड़ों लोगों ने विधायक अरुण वोरा से मुलाकाता की। राजीव नगर, बघेरा, शक्ति नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों ने विधायक वोरा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की। कई लोग सपरिवार पहुंचे। उन्होंने बताया कि वार्ड में पिछले 35 से 40 वर्ष से निवास कर रहे हैं। अभी तक उन्हें प्रशासन से पट्टा नहीं मिला है। पट्टा न मिलने से मकान बनाने का सपना पूरा नही हो पा रहा है।
विधायक अरुण वोरा ने पट्टे की मांग करने आए सभी वार्ड के नागरिकों से मुलाकात की। वोरा ने कहा है कि किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नही होने दिया जाएगा और उनके हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वोरा ने अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न वार्डो में जाकर शिविर का आयोजन कर 30 से 35 वर्षो से निवासरत् लोगों की जानकारी सुुनिश्चित करें। पट्टे की समस्या से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनें और पट्टे का लाभ दिलाने आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि गरीबों के हितों के साथ खिलवाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। गरीबों को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिलना चाहिए। वोरा से मुलाकात के दौरान पार्षद निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, अनुप चंदानिया, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, पप्पू श्रीवास्तव, ललित ढीमर, शंकरलाल यादव, कमलेश यादव, राकेश यादव, आकाश वर्मा, किशन चौहरिया, शलभ साहू सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।