Breaking News

मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने पर दुर्ग एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार का माना आभार

  • मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स सहित दुर्ग जिले की जनता को मिलेगा फायदा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडिकल कालेज के अधिग्रहण की दिशा में भूपेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए एनएसयआई ने आज मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते स्लोगन लिखकर तिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।

आभार कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि लोगों को पता है कि केंद्र ने इस साल भी तीन प्रस्तावित शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता आखिरी समय में अमान्य कर दी थी ?  प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स करने के इच्छुक विद्यार्थी भलीभांति जानते हैं कि डेढ़ सौ सीटों वाले इस मेडिकल कॉलेज के सरकारी होने से उन्हें और आम जनता को कितना ज्यादा लाभ मिलेगा।

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग रमन सिंह सरकार के पिछले 15 साल के कार्यकाल को भूले नहीं है। पहले मामूली स्वास्थ्य सुविधा के लिए सबको भटकना पड़ता था। अब प्रदेश में उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि यह फैसला दुर्ग जिला व दुर्ग संभाग के आम जनता के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ राज्य को हर साल डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत मेडिकल स्टूडेंट्स का भविष्य भी संवरेगा।

सोनू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अधिग्रहण का विरोध कर बता दिया है कि उनकी सोच निजीकरण को बढ़ावा देने की रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया है। इससे दुर्ग संभाग ही नही बल्कि प्रदेश के हजारों मरीजों को नि:शुल्क इलाज भी मिलेगा। मेडिकल स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

एनएसयूआई के दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता और छात्रों के हित में चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। कालेज में पढ़ रहे 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े विषय पर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। सरकारी खजाने से दुर्ग में एक मेडिकल कॉलेज के लिए 500 करोड़ खर्च कर 5 साल इंतजार करने के बजाय सरकारी राशि की बचत करते हुए लगभग डेढ़ से तीन सौ करोड़ में जल्द मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शुरू करने का फैसला लिया गया है।

कार्यक्रम में नगर निगम की एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, संदीप श्रीवास्तव, युकां नेता अहमद चौहान रवि साहू, गोल्डी कोसरे, हरीश देवांगन, अभय दुबे, प्रांजल तिवारी, आदित्य वर्मा, ध्रुवे यादव, ज़िशान, आदित्य मसीह, राज, विकास, सोनू,सहित एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *