Breaking News

डॉक्टर मन आगे हमर दुवार अभियान : विधायक और महापौर ने शिविर में लोगों को किया जागरूक

  • शिविर में नि:शुल्क बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और अन्य प्रकार के टेस्ट की सुविधा

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत डॉक्टर मन आगे हमर दुवार अभियान दुर्ग शहर में शुरू हो गया है। अभियान के दौरान सभी वार्डों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शिविर में शामिल होकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान निगम के लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद प्रकाश जोशी, कार्यपालन अभियंता व नोडल अधिकारी एमपी गोस्वामी, मनीष यादव मौजूद थे।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर मे चार मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। शिविर में शहर के सभी वर्गों के हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में डेंगू, मलेरिया, पीलिया के अलावा 40 से अधिक प्रकार की जांच की जा रही है। बरसात के मौसम को देखते हुए मलेरिया, वायरल फीवर, सर्दी-खांसी जैसी बीमारियो का इलाज किया जा रहा है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शिविर में आकर लोग यहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और जांच का लाभ ले सकते हैं। सर्दी, खांसी, बुखार, डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के इलाज की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध है। वार्डों मे शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा।

शिविर स्थल की जानकारी के लिये ए.पी.एम. मनीष यादव, मोबाइल नं. 7999693374 और कुलेश्वर चन्द्राकर मोबाइल नं. 9907964210 से संपर्क किया जा सकता है।

2 अगस्त को यहां लगेंगे शिविर (सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक)

वार्ड 25 गायत्री मन्दिर वार्ड में आईएमए चौक के पास

वार्ड 48 सिविल लाइन दक्षिण उत्कल नगर

वार्ड 18 औद्योगिक नगर, अम्बेडकर आवास्,

वार्ड 6 ठेठवार पारा, गोपाल मंदिर के पास

Check Also

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना मंडल की 33 वीं बैठक संपन्न :

प्रदेश की सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल स्तर सुधारने और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *