Breaking News

कुपोषण दर में कमी लाने मानपुर में सघन सुपोषण अभियान : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों को घर तक पहुंचा रही टिफिन

  • कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक गर्भवती माताओं की सतत निगरानी की जा रही

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राजनांदगांव / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित मानपुर में कुपोषण दर में कमी लाने सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम राहुल रजक के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार सृजल साहू द्वारा आईटी के प्रयोग से कुपोषण मिटाने की अनूठी पहल की जा रही है। मानपुर इलाके को कुपोषण मुक्त करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चों को 4 बार गर्म भोजन वितरण किया जा रहा है।

इसकी दैनिक एंट्री www.cgmanpur.online पर सीडीपीओ अर्चना दुर्गम के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा की जा रही है। डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन वितरित भोजन की जानकारी देखी जा सकती है। वेबसाइट को नायब तहसीलदार सृजल साहू (पूर्व में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं) और उनके साथी आईटी एक्सपर्ट ओंकेश उपाध्याय ने मिलकर डिजाइन किया है। इसे पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में मानपुर में शुरू किया गया है।

मानपुर विकासखंड में 229 गंभीर कुपोषित बच्चे और 437 एनीमिया पीडि़त गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चिन्हांकित बच्चों और गर्भवती माताओं की सामुदायिक सहभागिता से सतत निगरानी कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को घर तक टिफिन बनाकर पहुंचा रही हैं। एनीमिक गर्भवती माताओं को सूखा राशन प्रति सप्ताह एक निश्चित मात्रा में टीएचआर के तहत प्रदान किया जा रहा है।

Check Also

हर वर्ग की चिंता करती है भाजपा, विकास विरोधी है कांग्रेस : अलका बाघमार

द सीजी न्यूज दुर्ग। भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *