Breaking News

विधायक वोरा ने किया दुर्ग शहर के पहले शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ : एक करोड़ 55 लाख की लागत से बनेगा दीपक नगर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का भवन

  • उत्कृष्ट शिक्षा हासिल कर बच्चे भविष्य में बनेंगे जिम्मेदार नागरिक – वोरा
  • विधायक, महापौर ने बच्चों को पुस्तक और ड्रेस वितरण किया 

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

दीपक नगर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ करते हुए विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। पूरे प्रदेश में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को प्रारंभ करने के फैसले से प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच से छत्तीसगढ़ सरकार ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है, जो कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे।

छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन निर्माण, अहाता, शौचालय निर्माण समेत संधारण कार्य भूमिपूजन किया। वोरा ने कहा कि अनुशासित और गुणवत्तायुक्त शिक्षा हासिल करने के बाद यही बच्चे भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। छत्तीसगढ़ शासन ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा का प्रबंध कर उनके अच्छे भविष्य की बुनियाद रख दी है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रगतिशील सोच से राज्य के छात्रों की प्रतिभा निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने के लिये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद के नाम से इंग्लिश मीडियम के स्कूल की शुरूआत की गई है। स्कूल के शुभारंभ अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, वार्ड पार्षद श्रीमती मीना सिंह, बिजेंद्र भारद्वाज, छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य रामकली यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

छात्रों को मिलेगी बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं 

स्कूल में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा देने सर्वसुविधा युक्त प्रयोगशाला कक्ष, लाइब्रेरी, ओपन जिम, बच्चों की खेलने की सुविधा, आडिटोरियम, शौचालय, साइकल स्टैंड, स्वच्छ पानी पीने की उत्तम व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी। बेहतर और उत्कृष्ट शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराया जाएगा। इस मौके पर कार्यपलान अभियंता एमपी गोस्वामी, सहायक अभियंता बीपी मिश्रा, सचिव विकास यादव, प्राचार्य वंदना पांडेय, मनीषा अवस्थी, नेहा मजूमदार, एम अवस्थी, राजेश्वरी मिश्रा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *