द सीजी न्यूज डॉट कॉम

आय, जाति, निवास के आवेदनों का निराकरण सक्रियता पूर्वक करने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के सख्त निर्देशों के सार्थक नतीजे सामने आए हैं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में राजनांदगांव जिले ने प्रभावी कार्य कर दिखाया। कलेक्टर ने पिछले महीने अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए थे। जुलाई माह में 53 हजार 533 आवेदन राजनांदगांव जिले में प्राप्त हुए, जिसमें से 44 हजार 291 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया। प्रकरणों के निराकरण में राजनांदगांव जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है।
नागरिक लोक सेवा गारंटी के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ई-कोर्ट केस पंजीकरण, चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार, चॉइस जन्म सुधार, चॉइस मृत्यु सुधार, पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु एनओसी, मूल निवास प्रमाण पत्र, वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र सरकारी स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किया जाता है। इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं दी गई।

ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ मिश्रा नेे बताया कि कुल प्राप्त आवेदन 53 हजार 533 में से आय, जाति, निवास और जन्म-मृत्यु व गोमास्ता के 51 हजार 759 आवेदन हैं। जिले में 97 प्रतिशत इंटरनेट कव्हरेज है। कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर लगभग सभी ग्रामों में इंटरनेट कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा रही है। बैंक सखी एवं सीएससी के माध्यम से ग्रामों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।