Breaking News

58 लाख रुपए की लागत से सतनाम भवन बनेगा सर्वसुविधायुक्त – वोरा ने किया निषाद समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पुलगांव स्थित निषाद समाज के भवन का लोकार्पण किया। निषाद समाज की मांग पर वोरा ने भवन के प्रथम तल के निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिये 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की। इस मौके पर वोरा ने कहा कि निषाद समाज सहित हरेक समाज से वोरा परिवार का आत्मीय और भावनात्मक रिश्ता रहा है। निषाद समाज के पदाधिकारियों की सक्रियता सराहनीय है। भविष्य में जब भी आवश्यकता होगी, समाज को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम सभापति राजेश यादव, वार्ड पार्षद हेमेश्वरी निषाद, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, पूर्व निगम सभापति राजकुमार नारायणी, निषाद समाज के अध्यक्ष बद्री प्रसाद पारकर, रामरतन जलतारे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र राजपूत, एल्डरमेन अजय गुप्ता, अश्वनी निषाद, जगत निषाद, खोरबाहरा निषाद, नंद कुमार निषाद, प्रकाश सहित अन्य सामाजिक नागरिक मौजूद थे।

सतनाम भवन का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

विगत 5 वर्षों में विधायक द्वारा सर्वहारा समाज के सामुदायिक भवनों के लिए राशि उपलब्ध कराई है। राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की सांसद निधि से 11.13 करोड़, विधायक वोरा की निधि से 5.61 करोड़ की राशि विभिन्न समाज के सामुदायिक भवन और सड़क-नाली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए पिछले वर्षों में दिए गए हैं। वोरा के प्रयासों से राज्य शासन द्वारा भी लगातार राशि जारी की जा रही है। बोरसी स्थित सांस्कृतिक भवन के लिए 56 लाख और सतनामी आश्रम कल्याण समिति कसारीडीह सांस्कृतिक भवन में प्रथम तल, हाल, भूतल में किचन शेड, बाथरूम और आंतरिक नाली निर्माण के लिए 58.07 लाख रुपए की राशि राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई है।

पूर्व विधायक व सतनामी समाज के वरिष्ठ नेता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ भवन का अवलोकन करने पहुंचे वोरा ने समाज के पदाधिकारियों की मांग पर साउंड प्रूफिंग कार्य के लिए 12 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि सभी समाजों से वोरा परिवार का आत्मीय और भावनात्मक रिश्ता है। शहर के सभी वार्डों में विधायक सांसद निधि से अधोसंरचना विकास कार्यों के अलावा सामाजिक भवनों के लिए भी बड़ी राशि का उपयोग किया गया है ताकि विभिन्न समाजों के जरूरतमंद लोगों को कार्यक्रम आयोजन करने अधिक आर्थिक बोझ ना उठाना पड़े।

उन्होंने कहा कि सतनामी आश्रम के भूमिपूजन के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री से समय लिया जाएगा और सर्वसुधायुक्त आश्रम भवन बनाया जाएगा। अवलोकन के दौरान सतनामी आश्रम के अध्यक्ष भागवत मार्कण्डेय, सचिव नंन्हे दास चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष के आर मार्कण्डेय, छत्रसाल गायकवाड़, एमडी महिलकर, मानक देशलहरा, पीएल बंजारे, राजेश शर्मा, ईश्वरी गायकवाड़, उषा देशलहरे और निगम अभियंता जितेंद्र समैया, आर के पालिया मौजूद थे।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *