द सीजी न्यूज डॉट कॉम
गुरुवार को 13 टीकाकरण सेंटरों में वैक्सीन लगाए जाएंगे। 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसी तरह भिलाई में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर 12 अगस्त को 26 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाया जाएगा।
दुर्ग में यहां होगा वैक्सीनेशन
महावीर कोविड़ सेंटर, UPHC धमधा नाका, UPHC बघेरा, दिगम्बर जैन मंदिर, कृष्ण धर्मशाला, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, विवेकानन्द भवन, सिंधी धर्मशाला,खुशी पैलेस, गया बाई स्वास्थ्य केंद्र, बोरसी जोन कार्यालय, पुलगांव गायत्री मंदिर के अलावा उरला ज़ोन कार्यालय में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ लिया जा सकता है।
भिलाई में 26 सेंटरों में वैक्सिनेशन

THE CG NEWS | Online hindi news in chhattisgarh Online hindi news portal