Breaking News

राष्ट्रीय वयोश्री योजना : 387 वरिष्ठ नागरिकों को बांटे गए 2864 सहायक उपकरण

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को समाज कल्याण विभाग, दुर्ग और एलिम्कों जबलपुर द्वारा 4 शिविरों का आयोजन 16 से 19 अगस्त तक चलाया गया था। ग्राम पंदर शिविर में 113 , ग्राम बरहापुर में 100, सुपेला भिलाई में 113 और पदमनाभपुर दुर्ग में 61 हितग्राहियों को 826, 746, 858 और 434 सहायक उपकरण प्रदान किये गए।

सुपेला के शिविर में लायंस चेरीटेबल ट्रस्ट ‘‘प्रयास’’ श्रवण विकलांग संस्थान का विशेष योगदान रहा। शिविर में सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र, बैशाखी, वाकर, दांत (बत्तीसी), नजर (पावर) के चश्मे, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टीक इत्यादि प्रदान किये गए। आज जेल तिराहा पदमनाभपुर में शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दुर्ग के विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, समाज कल्याण विभाग के  उपसंचालक डीपी ठाकुर और एलिम्कों जबलपुर से आए चिकित्सक टीम व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

आयुष्मान कार्ड बनाने 19 व 20 दिसंबर को 17 वार्डों में लगेंगे शिविर

द सीजी न्यूज दुर्ग। शहर के जिन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *