Breaking News

दिव्यांगजनों की श्रेणी में 21 बीमारियां शामिल, पहले शामिल थी सिर्फ 7 बीमारियां : बड़ी संख्या में पीड़ितों को मिलेगा लाभ

  • दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनने से अब तेजाब पीड़ित और बौनों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा
  • शिविरों में 4 तेजाब पीड़ित और 42 बौने कद के दिव्यांगजनों का किया गया चिन्हांकन

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। बड़ी संख्या में पात्र दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजनों को लगातार चिन्हित करने का प्रयास कर रहा है। समाज कल्याण विभाग के डोनर सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन ने दिव्यांगजनों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में संशोधन किया है, जिससे दिव्यांग जनों की श्रेणी में बदलाव आया है।

पहले 7 बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति ही दिव्यांगजनों की श्रेणी में आते थे, लेकिन वर्तमान में इनकी कुल 21 श्रेणियां है।  इस श्रेणी में सेरेब्रेल पाल्सी, हीमोफिलिया, कुष्ट रोग, अस्थि बाधित, मल्टीपल स्कलेरोसिस, मांसपेसी दुर्विकास, पार्किसंस रोग, सिकल सेल, स्पेसिफिक लर्निंग, थैलेसिमिया आदि शामिल हैं।

ऑटिज्म, तेजाब पीड़ित, बौने और मूक निशक्तजन का किया जा रहा है चिन्हांकन 

जिले में ऑटिज्म (जो कि एक प्रकार की न्यूरोलॉजिकल व डेवलपमेंट डिसेबिलिटी है) जैसे दिव्यांगजनों का चिन्हांकन भी किया गया है। ऑटिज्म से ग्रसित कुल 34 लोगों की पहचान कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। पहले तेजाब हमले से पीड़ितों और बौनों को दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं रखा गया था लेकिन संशोधन के बाद यह भी दिव्यांग जनों की श्रेणी में आते हैं।

जिले में 4 तेजाब पीड़ितों और 34 बौनौं का चिन्हांकन भी विभाग द्वारा किया गया है  और उन्हें आवश्यकतानुसार संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। 49 मूक निशक्तजन की पहचान भी की गई है ,जिसके लिए प्रशासन स्पीच थेरेपी जैसे कार्यक्रम चला रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिव्यांग जनों  के सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने कहा है। ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन, दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त देने और सरकारी योजनाओं का लाभ देने इसे ही प्राथमिकता की श्रेणी में रखने कहा गया है।

Check Also

शुकराना समिति ने दान किया वाटर कूलर

द सीजी न्यूज भिलाई। शुकराना महिला सेवा समिति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर सुपेला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *