द सीजी न्यूज डॉट कॉम
दुर्ग नगर निगम सीमा के अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से अलग-अलग वार्डों में शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों का इलाज तत्काल हो रहा है। यह सुविधा मिलने से मरीज बेहद खुश है।
निगम आयुक्त के निर्देश पर आज गुरुवार को 4 वार्डों में शिविर आयोजित किया गया। वार्ड 27 पोलसाय पारा, सिंधु भवन के पास 151 मरीज, वार्ड 51 बोरसी में गौठान के पास 162 मरीज, वार्ड 21 शहीद भगत सिंह वार्ड में 165 मरीज और वार्ड 7 किल्ला मन्दिर वार्ड में लुचकी तालाब के पास 264 मरीजों का इलाज किया गया।
20 अगस्त को यहां लगेंगे शिविर
समय – सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
वार्ड 31 आपापुरा वार्ड में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के पास।
वार्ड 52 बोरसी में शीतल मन्दिर/अटल आवास।
वार्ड 47 सिविल लाइन उत्तर – दुर्गा मंदिर चौक के पास।
वार्ड 34 शिवपारा – मन्नू गुप्ता स्टूडियो आंगनबाड़ी के पास
शिविर स्थल पर डॉक्टर द्वारा इलाज, लैब टेस्ट ( रक्त, शुगर, यूरीन व अन्य जांच) की जाएगी। दवा वितरण निशुल्क किया जाएगा। शिविर में डेंगू और मलेरिया जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। सभी मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जनसाधारण को सूचना देने कहा गया है कि वे अपना श्रमिक/मजदूर कार्ड शिविर स्थल पर लेकर आएं और स्वास्थ्य की जांच कराएं।