Breaking News

मोदी सरकार से वोरा ने पूछा सवाल, आप किसान विरोधी क्यों हैं

7-3

किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी के मामले में केंद्र सरकार के अड़ंगा लगाने पर कांग्रेस ने मोर्चेबंदी तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शहीद चौक पर और दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महाराजा चौक पर धरना दिया। धरना सभा में विधायक अरूण वोरा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।

वोरा ने कहा कि 15 साल तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ में राज किया लेकिन किसान खुशहाल नहीं हुए। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 10 माह के कार्यकाल में किसानों को खुशहाल कर दिया। भूपेश सरकार के कार्यों से किसान, आदिवासी, मजदूर, कारोबारी, युवा समेत हर वर्ग खुश है। देश में मंदी की लहर के बावजूद छत्तीसगढ़ में तरक्की की बयार बह रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को उनका हक़ न देकर मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की खुशियां छीनना चाहती है। वोरा ने सवाल किया कि मोदी सरकार आखिर किसान विरोधी क्यों है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान  खरीदने पर अड़ंगा क्यों लगा रही है। छत्तीसगढ़ में किसानों के धान में से सरप्लस चावल को केंद्र सरकार खरीदने से इंकार कर रही है। भाजपा यही चाहती है कि किसानों को सिर्फ 1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान मिले। किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने किसानों की उम्मीदें तोड़ दी है।

शहीद चौक पर धरना सभा को ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पॉली, सुशील भारद्वाज, फत्ते सिंह भाटिया, हेमंत तिवारी, राजकुमार नारायणी, विमल यादव, कल्याण सिंह ठाकुर, दीपक साहू ने भी संबोधित किया। धरना सभा में मध्य ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, अनूप पाटिल, मासूब अली, विकास यादव, धनेश्वर साहू, चंद्रिका पटेल, अनिल जैन, छाया चौधरी, सुष्मिता साहू, वंदना चौहान, शबाना निशा रानी, कनक लता अग्रवाल, इंद्राणी चंद्राकर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उठाई किसानों के हक में आवाज  

7-4

केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महाराजा चौक पर धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल किसानों को 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में देने का वादा किया था। उसका यह वादा भी दूसरे वादों की तरह झूठा साबित हो रहा है। छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को निधि की पूरी राशि नहीं मिल पाई है। भाजपा सरकार सिर्फ बड़े बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ करती है। मोदी सरकार को गरीब किसानों और बेरोजगार युवाओं से कोई सरोकार नहीं है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ न्याय करे। गरीब किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा को अजहर जमील, रत्ना रामदेव, एनी पीटर, लीलाधर पाल, आरएन सेनापति, राजेश शर्मा, हमीद खोखर, अय्यूब खान, भगवती ठाकुर ने भी संबोधित किया। मंच संचालन देवेश मिश्रा और आभार प्रदर्शन दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया। धरना सभा में राजेश शर्मा, अलताफ अहमद, राजकुमार नारायणी, रत्ना नारमदेव, पोषण साहू, शलभ साहू, देवेंद्र मारकंडे, सुलोचना स्वर्णकार, विभा भंडारकर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, संदीप श्रीवास्तव, नजहत परवीन, मधुकेश तिवारी, भगवती ठाकुर, रमीज रजा, विमल तिवारी, प्रकाश गीते, प्रेमलता साहू, अंजोरी साहू सीता साहू, मीना पॉल, एमए बैज सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Check Also

एनएसएस कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवी विद्यार्थी सम्मानित

संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर समापन समारोह में हुए शामिल सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *