द सीजी न्यूज
कोरोना और लॉकडाउन के संकटकाल में बैंक व नगर निगम कार्यालय के कामकाज में रुकावट के कारण हजारों निराश्रित पेंशनधारियों की पेंशन की राशि जारी नहीं हो पाई। करीब 2836 पेंशनधारी पिछले दो माह से नगर निगम और बैंक के चक्कर काट रहे थे। विधायक अरूण वोरा को इसका पता चलने पर उन्होंने नगर निगम के अफसरों को जवाबतलब किया।
निगम अफसरों ने बताया कि कुल 16270 पेंशन हितग्राहियों में से अति वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा, विधवा एवं नि:शक्त तथा सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा पेंशन के 2836 हितग्राहियों को मई व जून माह की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। नगर निगम कार्यालय और बैकों से इन पेंशनधारियों को आश्वासन देकर लौटाया जा रहा था।
विधायक वोरा ने जिला पंचायत के समाज कल्याण विभाग व राजस्व विभाग से चर्चा कर 9.93 लाख की राशि जारी कराई। वोरा ने अफसरों से कहा है कि निराश्रित पेंशनधारियों को 3 दिनों में शासन की पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। वोरा ने अफसरों से कहा कि पेंशनधारियों को पेंशन राशि भुगतान में लगातार विलंब हो रहा है। वोरा ने निगम कमिश्नर और महापौर से चर्चा करते हुए नियमित भुगतान की व्यवस्था करने और पेंशन योजना के पेंडिंग नए आवेदनों का जल्द निराकरण करने कहा है।