Breaking News

मिनीमाता द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर, करें प्रदेश का विकास : गुरु रुद्र कुमार

  • पूर्व सांसद मिनीमाता की 49 वीं पुण्यतिथि पर भिलाई में आयोजित स्मृति समारोह में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अर्पित की श्रद्धांजलि

द सीजी न्यूज डॉट कॉम

छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्व. मिनीमाता ने हमें सामाजिक सौहार्द और विकास का रास्ता दिखाया है। उस पर हम निरंतर चलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। भिलाई के सेक्टर-6 में आयोजित कार्यक्रम में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने यह संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने मिनीमाता के चरणो में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मिनीमाता का जीवन काल राजनीतिक और सामाजिक उत्थान के लिए संघर्षमय रहा। वह महिला शक्ति के लिए एक मिसाल हैं और उन्हें सदैव नव जनचेतना व महिला सशक्तिकरण के लिए याद किया जाएगा।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन-जन तक विकास योजना का लाभ पहुंचाने सरकार संकल्पित है। ग्रामीण विकास के लिए नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना के माध्यम से तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा बडे़ कदम उठाए गए हैं। सबको पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के माध्यम से बड़ा कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधोसंरचना पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। स्टाफ बढ़ाकर स्वास्थ्य केन्द्रों को मजबूत किया जा रहा है। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए डीएमएफ के माध्यम से भी बड़ी राशि स्वास्थ्य के लिए रखी गई है।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रूपरेखा पर चर्चा

मिनीमाता के संघर्षमय जीवन को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा चरितार्थ किया जाएगा। इस फिल्म में गायिका के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उषा बारले अपनी आवाज देंगी और एच एम शीतल चेलक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रिप्टिंग का कार्य करेंगी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में गुरु रूद्र कुमार का मागदर्शन भी शामिल होगा। इस अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष संत कुमार केसकर, मोहन सुंदरानी और डॉक्टर एनके कौशल उपस्थत थे।

Check Also

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियों को मिली विकास कार्यों की एक और सौगात : पटेल चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी : 5 स्थानों पर डोमशेड बनेंगे : सवा दो करोड़ मंजूर

दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए जिला खनिज मद से 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *